PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने रविवार देर रात रेंज के 78 पुलिस निरीक्षकों (एसएचओ) के ट्रांसफर कर दिए। इनमें से 70 एसएचओ पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे और 8 थानों में तैनात थे। एपीओ में 35 सीआई उदयपुर रेंज के हैं। थानों के सीआई में एक उदयपुर का है।
एपीओ में से 19 को उदयपुर जिले में लगाया गया है। वहीं, एक सीआई को उदयपुर जिले से बाहर भेजा है। बाद में इन सीआई को थाने आवंटित किए जाएंगे। बता दें, दो दिन पहले गृह विभाग ने 142 एएसपी के ट्रांसफर किए थे। इनमें से दो को बाहर से यहां लगाया था। तीन को बाहर भेजा गया था।
इन सीआई को उदयपुर जिला आवंटित
करनाराम, सुरेश विश्नोई, गजवीर सिंह, राजेश कुमार, महेश जोशी, राजू देवी राज, मुकेश चंद, चन्द्रपाल सिंह, हेमंत कुमार अहारी, सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, रेखा शर्मा, निर्मल कुमार, काना राम, तेज सिंह, भंवरलाल, हनुमाना राम, सुखदेव सिंह, नरपत सिंह, अनिता वर्मा को उदयपुर जिला आवंटित किया।
