PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के प्रतापनगर क्षेत्र के एक निजी स्कूल के बाहर एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मार दिया। मामूली विवाद में धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद एक छात्र चाकू लेकर आया और दूसरे के हाथ में मार दिया। मामले में 3 को डिटेन किया गया है। घटना आज दोपहर करीब दो से ढाई बजे की है।
मामला उदयपुर शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निजी स्कूल का है। वहां पर पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच गुरुवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात धक्का-मुक्की में बदल गई। दोनों के बीच विवाद को लेकर एक छात्र चाकू लेकर गया और दोपहर में मौका देखकर दूसरे छात्र को चाकू मार दिया, जिससे छात्र घायल हो गया। घायल छात्र को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया।
सूचना पर प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी स्कूल पहुंचे। घटना की जानकारी लेकर आरोपी छात्र सहित 3 छात्रों को डिटेन किया है। जिस छात्र को चोट लगी उसने बताया- मेरे स्कूल के अन्य कक्षाओं में पढ़ने वाले कुछ छात्र आए थे। एक ने मेरे पेट पर चाकू मारने की कोशिश की थी लेकिन मैंने हाथ आगे कर दिया, जिससे मेरे हाथ पर चोट लगी।
छात्र के समाज के लोग प्रतापनगर पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करें। स्कूलों में भी निगरानी बढ़ानी होगी। उदयपुर एक ऐसी घटना को झेल चुका है। समाज के शंकरलाल ने बताया कि उदयपुर पिछले दिनों की घटना से उभरा ही नहीं था और यहां एक और घटना हो गई है। गनीमत रहा कि छात्र ने हाथ आगे कर दिया नहीं तो उसके पेट पर चाकू लग जाता। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सब्जी काटने वाला चाकू था, पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।