PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर के सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स के बीच हुए झगड़े से भड़की हिंसा के बाद भजनलाल सरकार अलर्ट मोड पर है। सीएम भजनलाल शर्मा खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशभर के स्कूलों में नुकीली सामग्री और हथियार लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में अब स्कूलों में स्टूडेंट्स के बैग चेक किए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शनिवार को आदेश जारी किए।
आदेश के अनुसार अब स्कूलों में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार जैसे चाकू, छूरी, कैंची या किसी अन्य नुकीली वस्तु लाना सख्त मना है। ऐसी किसी भी वस्तु का लाना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। निदेशक आशीष मोदी ने सभी संस्था प्रधानों को समय-समय पर बच्चों के बैग भी चेक करने के निर्देश दिए है।
स्कूलों में लगाएं आदेश की प्रति
शिक्षा विभाग ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि आदेश की प्रति नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। प्रार्थना सभा के दौरान भी स्कूली बच्चों को इस बारे में जानकारी दें और पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भी इस बारे में चर्चा करें। अभिभावकों से भी अपील की गई कि वो भी समय-समय पर अपने बच्चों बैग चेक करें।
जयपुर से उदयपुर भेजी डॉक्टरों की टीम
चाकूबाजी में घायल बच्चा उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जयपुर से डॉक्टरों की टीम भेजी है। छात्र के इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के तीन वरिष्ठ डॉक्टर्स की टीम को प्लेन से उदयपुर भेजा गया है, जो करीब 12 बजे उदयपुर पहुंची।
उदयपुर में सामान्य हो रहे हालात
उदयपुर शहर में प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से अब हालात सामान्य हो रहे है। शनिवार सुबह से शहर में जनजीवन सामान्य है और सभी मार्गों पर निर्बाध आवागमन जारी है। संभागीय आयुक्त, आईजी, कलक्टर, एसपी सहित आला अधिकारी हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं, पांच जिलों की पुलिस उदयपुर में डेरा डाले हुए है। यहां आज सरकारी और निजी विद्यालयों में छुट्टी है। इंटरनेट सेवाएं बंद करने से अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार पर लगाम लगी है।