PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सायरा क्षेत्र के गांवों में सूने पड़े मकानों के मालिक सूरत और मुंबई में रहते हैं और यहां पीछे से चोर घरों में घुसकर चोरियों की वारदात को अंजाम देते हैं। एक साल के अंदर अब तक 54 चोरियों की घटना हो चुकी है।
इन चोरियों का मामला पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के पास भी पहुंचा। प्रवासियों ने कटारिया से भी इस मामले में आग्रह करते हुए कहा कि गांव में चोरियों पे चोरियां हो रही हैं, इस पर मदद कराए। लोगों ने उदयपुर एसपी को भी एक शिकायत दी थी।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल आला अधिकारियों के साथ गांव में आए और गांव का दौरा किया और उसके बाद जनता से संवाद किया। एसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस बची चोरियां भी खोल देगी।बुधवार को उदयपुर एसपी योगेश गोयल, एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और डिप्टी गोपाल चंदेल सेमड़ पहुंचे। गांव में एक मीटिंग हुई जिसमें प्रवासी और सेमड़ और आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए। इस दौरान गोगुंदा और सायरा पुलिस थाने का स्टाफ भी मौजूद रहा। एसपी ने ग्रामीणों के साथ संवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां आए दिन चोरियां होती हैं।
शांतिलाल मेहता ने बताया कि सेमड़ में चोरियों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही तो एसपी तक बात पहुंचाई। उन्होंने बताया कि जो प्रवासी है उनके सूने घरों को चोर निशाना बना रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर गांव में सीसीटीवी लगाए फिर भी घटनाएं नहीं थम रही हैं।
बाद में एसपी योगेश गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि सेमड़, पदराड़ा, ढोल, कमोल सहित आसपास के गांवों के लोग बिजनेस और जॉब के लिए सूरत, मुंबई में बसे हैं। पीछे से गांव सूना हो जाता है और चोर-बदमाशों के निशाने पर रहता है और यही आपके गांव में हो रहा है।एसपी गोयल ने कहा कि पिछले तीन साल में जो चोरियां हुई उन चोरियों को खोलेंगे। ये हमारा दायित्व है इसलिए सरकार ने पुलिस थाना खोला है। न केवल समाधान हो वरन आगे इन समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाएगा। एसपी ने सेमड़ में स्थायी रूप से एक पुलिस चौकी बनाने का भी आश्वासन दिया।
एसपी के साथ टीम ने सेमड़ जैन मंदिर एवं चारभुजा नाथ मंदिर में भी दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने गांव का राउंड किया और पूरी जानकारी ग्रामीणों से ली।

