PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में कुराबड़ पंचायत समिति की फिला ग्राम पंचायत के सरपंच नानालाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 3 घंटे में 22 बार कॉल किया। सरपंच ने कुराबड़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए आरोपी को डिटेन कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गांव का ही है और मजदूरी का काम करता है। पुलिस की टीम शुक्रवार सुबह आरोपी के घर पहुंची लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही धमकी देने के कारणों का पता लगाया जाएगा।
3 घंटे में 22 बार कॉल किया
सरपंच नानालाल ने बताया कि उनके मोबाइल पर 8 जनवरी 2024 को शाम 6 बजे से 9 बजे तक करीब 22 बार कॉल किए गए। शुरू में कॉल उठाया तो उन्हें अज्ञात व्यक्ति की ओर से गाली-गलौज करते हुए धमकियां मिली। इस पर उन्होंने कॉल काट दिया। वापस उनके मोबाइल पर कॉल करके धमकी दी गई।
फिर दूसरे दिन 9 जनवरी को भी उन्हें कॉल करके जान से मारने की धमकी मिली। इससे वे और उनका परिवार बुरी तरह सहम गया। सरपंच ने इसकी शिकायत कुराबड़ थाना पुलिस को कर दी। सरपंच ने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है और पहली बार इस नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया है।