PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर जिले के कोटड़ा ब्लॉक में आज एक कमरे की छत का प्लास्टर गिर गया। घटना के समय उस कमरे में तीन कक्षाओं के विद्यार्थी बैठे थे। प्लास्टर की सामग्री से एक शारीरिक शिक्षक और एक छात्रा को चोट आई। बारहवीं तक के इस स्कूल में तीन ही कमरे बैठने लायक हैं। आज सुबह कोटड़ा के खाम गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक कक्ष के छत का प्लास्टर एकाएक नीचे गिर गया। उस दौरान उस कक्ष में कक्षा 8,9 और 11वीं कक्षा संचालित थी। कमरे नहीं होने से तीनों कक्षाओं के विद्यार्थी एक ही कमरे में बैठे थे।
प्लास्तर गिरते ही कक्षा में चीख पुकार मच गई और सभी विद्यार्थी वहां से बाहर निकलकर भागे। इस बीच कक्षा में मौजूद शारीरिक शिक्षक रामलाल गरासिया के सिर और पैर में चोट आई तो कक्षा 9 की छात्रा दुर्गा कुमारी के पीठ में चोट आई। बाद में दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए देवला अस्पताल ले गए जहां पर उनका उपचार किया गया और बाद में वे स्कूल लौटे।
बारिश की वजह से आज विद्यार्थियों की संख्या कम
इस क्षेत्र में हुई बारिश के बाद आज स्कूल में छात्र-छात्राओं की संख्या कम थी। जिस कक्ष में प्लास्तर गिरा उसमें जो तीन कक्षाएं लगती हैं उसमें आज करीब 30 स्टूडेंट ही थे। जबकि अमूमन इन तीन कक्षाओं के करीब 60 स्टूडेंट एक साथ बैठते हैं। स्कूल में ऐसे तो सब ही कमरे खराब हो रहे हैं। यहां बारहवीं तक स्कूल चलता है और कमरे मात्र कुल 6 ही हैं। इसमें से ही तीन कमरे बैठने लायक है, वैसे सबकी हालत जर्जर है। इन कमरों में स्टूडेंट और टीचर अपनी जान जोखिम में डालकर बैठ रहे है।