
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सलूंबर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हाईवे पर एक कार से करीब सवा करोड़ रुपए के पुराने नोट जब्त किए है। इसमें सवार तीन जनों को पुलिस ने पकड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये नोट बदलवाने आए थे।
सलूंबर एसपी राजेश यादव ने बताया- सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उदयपुर-सलूम्बर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक कार को रुकवाया और चेक किया तो अंदर नोटों की गड्डियां मिली थी।
पुलिस ने मामले तीन आरोपियों को पकड़ा, जो गाड़ी में सवार थे। नोटों की गिनती में कार में 1000 रुपए की 98 गड्डियां और 73 गड्डियां 500 रुपए की थे। कुल मिलाकर यह राशि करीब एक करोड़ 34 लाख 50 हजार रुपए थी।
एसपी ने बताया- गाड़ी में ही कुछ खली कागजों के साथ केमिकल मिला था। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने नांदेड के रहने वाले पदमावत कुलकर्णी, कन्हैयालाल मेहता और कयूम को पकड़ा है। एसपी ने बताया- कन्हैयालाल सलूंबर के बस्सी का ही रहने वाला है और मुंबई में व्यापार करता है।
प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया- हम नोट बदलवाने आए है। इसके बदले हमें 12 प्रतिशत वेल्यू मिल रहा था।
थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया- पुराने नोटों का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े आरोपियों से पूछताछ जारी है।


