PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सलूंबर और डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बैठक ले रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक उदयपुर शहर के उमरड़ा स्थित एक रिसोर्ट में चल रही है, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए।
बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उप चुनाव की रणनीति को लेकर सभी के सुझाव ले रहे हैं। पार्टी का पूरा जोर है कि सलूंबर में पार्टी वापस जीते। वहीं चौरासी में भी जीत हासिल करें। यहां बाप पार्टी के प्रभाव को लेकर भी चिंतन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एयरपोर्ट से सीधे उमरड़ा स्थित रिसोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम अब यहां चौरासी और सलूंबर विधानसभा उप चुनाव को लेकर बैठक में शामिल हुए और वे उप चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए अपनी बात कार्यकर्ताओं के बीच रख रहे है।
वन नेशन-वन इलेक्शन’ से होगा विकास
इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लेकर कहा- बार-बार आचार संहिता से विकास रुक जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए जो कमेटी बनाई गई है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर कैबिनेट ने सहमति दे दी।
अब इसकी प्रक्रिया बनेगी। ऐसा होने पर बचे साढ़े चार साल तक विकास के लिए समय मिलेगा और विकास होगा। इससे विकास नहीं रुकेगा और योजनाओं को साकार रूप दिया जा सकेगा। इसका लाभ मिलेगा।
पॉजिटिव चीजों पर विरोध न करें विपक्ष
एक सवाल के जवाब में कहा- विपक्ष तो विरोध ही करेगा लेकिन अच्छे काम में विरोध नहीं करना चाहिए। वो तो जनता को धोखा देने और भ्रमित करने का ही काम करते आए है। वे काम नहीं करना चाहते थे और हम काम करना चाहते है।
सीएम पहुंचे एयरपोर्ट
इधर, दोपहर सवा तीन बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर उतरे जहां पर उनकी अगवानी की गई और वहां से वे सड़क मार्ग से रिसोर्ट के लिए खाना हुए। एयरपोर्ट पर जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, प्रमारी मंत्री हेमंत मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। शाम करीब पौने चार बजे सीएम बैठक में पहुंचे।