PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-बीएपी के बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि एक भाजपा नेता का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने भाजपा कार्यकर्ताओं को बोल रहे हैं कि बीएपी से जुड़े आदिवासी कार्यकर्ताओं को लठ्ठ से मारो और उनके घरों में आग लगा दो। उसके बाद हमने सोशल मीडिया पर सीएम, डीजी और आईजी को टैग करके कार्रवाई की मांग की। लेकिन 15 दिनों तक कुछ नहीं हुआ। भाजपा नेता के भड़काऊ भाषण की वजह से हाल ही धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लसाड़िया में हमारे विधायक-कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया।
सांसद रोत बोले-सोशल मीडिया पर अधिकतर लोगों का कहना है कि ये आवाज उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत की है। एक सांसद होते हुए ये आवाज अगर उनकी है तो इस तरह की घटिया सोच रखने वाला व्यक्ति आतंकवादी से भी घातक है। इस पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करना चाहिए। क्योंकि जो व्यक्ति आदिवासियों का सर्टिफिकेट लगाकर सांसद बना है उसी ने आदिवासियों के घर जलाने का काम किया है।
ये विकास को लेकर आए, धर्म की बात पर अटक गए सांसद रोत शहर के विज्ञान समिति सभागार में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की। इससे पहले कलेक्ट्री के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया। सांसद रोत ने आगे कहा कि भाजपा तानाशाही रवैया अपनाकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपस में लड़ाने का काम कर रही है। धर्म को लेकर हम पर अनर्गल माहौल बनाया जा रहा है।
सांसद रोत ने यह भी कहा कि ये लोग विकास को लेकर आए थे लेकिन धर्म की बात पर अटक गए। उन्होंने जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री को ये तक पता नहीं है कि यहां के आदिवासी इलाके के क्या हालात हैं। उनके चेहरे से धर्म और राजनीति का चश्मा नहीं उतर रहा है।