PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के टीडी थाना क्षेत्र के बोरी कुंआ में रोडवेज बस के टायर फटने से टायर के ऊपर लगी प्लाई टूट गई। हादसे में एक महिला सहित तीन यात्री घायल हो गए। जानकारी अनुसार राजसमंद डिपो की एक रोडवेज बस डूंगरपुर से राजसमंद जा रही थी। इस दौरान टीडी थाना क्षेत्र के बोरी कुंआ स्थित पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे-48 पर रोडवेज बस का पिछला टायर अचानक फट गया।
टायर वाली यात्रियों की सीट के नीचे की लकड़ी की प्लाई टूट गई। जिससे उस सीट पर बैठी एक महिला, एक संत सहित एक युवक का पैर क्षतिग्रस्त हॉल में फंस गया। इस दौरान तीनों घायल हो गए। इस पर लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को टीडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बस में कुल 65 यात्री सवार थे।
यात्रियों ने रोडवेज प्रशासन की बताई लापरवाही घटना को लेकर यात्रियों ने मामले में रोडवेज प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताई है। यात्रियों का कहना था कि बस में मोल्डिंग किए हुए पुराने टायर लगे हुए थे। साथ ही बस की बॉडी भी काफी पुरानी और कई जगह से टूटी हुई थी। यात्रियों ने कहा कि रोडवेज प्रशासन को ऐसी अनफिट और पुरानी खटारा रोडवेज बसों को हटाकर नई बसे लगानी चाहिए। इनमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।