PALI SIROHI ONLINE
उदयुपर-उदयुपर की ऋषभदेव थाना पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि आरोपी दिलीप पिता मनोहर निवासी बिलख कलावत को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी महिला मणी देवी पत्नि नारायण ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि 1 नवंबर 2024 को वह उसके मकान के सामने खेत में बकरियां चरा रही थी। उसके बेटी कांता व जमाई बाबूलाल आए हुए थे।
दिन में शाम करीब 4 बजे उसका जमाई बाबूलाल पैदल दुकान पर गुटखा लेने गया था। गुटखा लेकर वह वापस घर की तरफ आ रहा था। रास्ते में दिलीप पिता मनोहर ने जमाई को आवाज देकर रोका। जमाई नहीं रुके। इतने में दिलीप बहसबाजी करने लगा और हाथापाई की नौबत आ गई।
दिलीप ने जेब से एक धारदार चाकू निकालकर जमाई को जान से मारने के लिए उसके पेट पर वार किए। फिर दिलीप अपने घर की तरफ भाग गया। जमाई को हम उदयपुर एमबी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।