PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के उदयापोल चौराहा के पास रजवाड़ी थाल रेस्टोरेंट में मंगलवार को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोग जान बचाकर भाग निकल आए। वहीं, पूरा स्टाफ भी बाहर आ गया। पूरे रेस्टोरेंट में आग की लपटें फैलती गई।
खिड़की और दरवाजे से तेज धुएं के गुबार नजर आने लगे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सजावटी सामग्री जलकर राख
रेस्टोरेंट में लाखों रुपए का फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सजावटी सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि आग की चिंगारी रेस्टोरेंट के किचन से निकली। उस वक्त रेस्टोरेंट में करीब 10 से 15 लोग खाना खा रहे थे।
उन्हें जैसे ही आग लगने की भनक लगी तो वे खाना छोड़कर जान बचाते हुए बाहर की तरफ भागे। इसके बाद आग तेजी से रेस्टोरेंट में फैल गई। कुछ देर बार आसपास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रोड पर ट्रेफिक व्यवस्था संभालते हुए स्थिति को काबू में लेने की कोशिश की।
