PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-दक्षिणी राजस्थान में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश का दौर चल रहा है जिससे उदयपुर जिले के जलाशयों में भी पानी की आवक बढ़ रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज उदयपुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया है।
उदयपुर की पिछोला झील के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से झील में पानी की आवक बढ़ रही है। बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक दो-दो इंच बारिश सायरा और वल्लभनगर तहसील मुख्यालय पर हुई है।
दो दिन से उदयपुर जिले में शहर से लेकर गांवों तक रात-दिन रिमझिम और तेज बारिश का दौर जारी हैं आज सुबह भी रिमझिम बारिश हुई और सुबह करीब साढ़े नौ बजे तेज ठंडी हवाएं भी चली।
बारिश से रविवार की रात को उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर डिलीवरी पार्सल वेयरहाउस के बाहर एक-एक फीट का जल भराव हो गया जिससे वहां से गुजरने वाले चारपहिया वाहन चालकों को परेशानियां हुई वहीं जाम जैसी स्थिति हो गई। अहमदाबाद हाइवे पर काया के पास हाइवे पर पहाड़ों का मलबा गिरने से वाहन चालकों को बड़ी परेशानियां हुई।
उदयपुर की 11 फीट क्षमता वाली पिछोला झील में 4 इंच पानी बढ़ने के बाद इसका जलस्तर 5.83 फीट है। इस झील में पानी की आवक सीसारमा नदी से हो रही है। सीसारमा और नांदेश्वर चैनल में पानी की आवक बनी हुई है। 13 फीट क्षमता वाली फतहसागर झील में भी पानी बढ़ा है और आज झील का लेवल 5.67 फीट है।
उदयपुर जिले में औसतन 409.1 मिमी बरसात हुई जबकि अब तक 482.6 मिलीमीटर बारिश होनी थी।
जयसमंद झील में 3 मीटर पानी हुआ
सलूंबर की जयसमन्द क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद जयसमंद झील में पानी की बढ़ोतरी हुई है। 8.38 मीटर क्षमता वाली झील में एक दिन पहले रविवार को गेज 2.96 मीटर था जो आज बढ़कर 3 मीटर हो गया है