PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल बाली
उदयपुर। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ओर प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल उदयपुर पहुचे।
उदयपुर में दिवंगत छात्र देवराज मोची के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा राजस्थान परिवार स्व. देवराज के परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ा है।
साथ ही कहा कि घटना बहुत ही हृदय विदारक थी। इसमें जिन्होंने अपना बेटा खोया हैं वह वापस तो नहीं लौटाया जा सकता लेकिन उनको तत्काल राहत के तौर पर 8 लाख 25 हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता व सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए राज्य सरकार ने राशि स्वीकृत की हैं जिसकी प्रथम किस्त शोकाकुल परिवार के बैंक अकाउंट में हस्तांतरित कर दी गई हैं।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा उपस्थित रहें।
वीडियो