PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर सहित राजस्थान के 8 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर पुलिस अलर्ट मोड पर हो गई है। पुलिस ने सुबह करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन खंगाला और वहां पर संदिग्ध लगा वहां तलाशी ली लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला।
हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिले लेटर में राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद पुलिस की टीमें सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां स्टेशन पर पुलिस के जवानों ने स्टेशन के अंदर और वहां से आने-जाने वाले यात्रियों पर निगरानी रखते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं मिला। डॉग स्क्वायड के साथ टीम ने पूरे स्टेशन पर राउंड किए।
उदयपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि इस मामले में हमने निगरानी बढ़ा दी है और साथ ही अलर्ट रहने को कहा है।
इधर, रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया- 1 अक्टूबर की शाम हनुमानगढ़ के सुपरिटेंडेंट को एक लेटर मिला है। लेटर में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बूंदी, अलवर, उदयपुर के सिटी स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिली है। इस तरह की जानकारी सामने आने के बाद ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था।