PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-रेलवे ने राजस्थान के पर्यटन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है। मारवाड़ जंक्शन से देवगढ़ मदारिया तक टॉडगढ़-रावली के रास्ते 72 किमी की नई रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) को मंजूरी मिली है। इसके लिए 11.75 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में यह परियोजना राजसमंद, पाली और उदयपुर जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ेगी।
नई रेल लाइन से पर्यटन को बढावा मिलेगा
देवगढ़ मदारिया और टॉडगढ़ जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल अब तक सीमित परिवहन सुविधाओं पर निर्भर थे। नई रेल लाइन से इन क्षेत्रों तक आसान पहुंच होगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, स्थानीय व्यापार, कृषि और उद्योगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
नाथद्वारा-देवगढ़ मदारिया के बीच 82 किमी में काम जारी
नाथद्वारा से देवगढ़ मदारिया तक 82 किमी के गेज परिवर्तन का कार्य 969 करोड़ रुपए की लागत से चल रहा है। एफएलएस पूरा होने के बाद डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी, जिसके बाद परियोजना को अंतिम मंजूरी मिलेगी। रेलवे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
