PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-नाई थाना पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्री करवाकर 15 लाख रुपए हड़पने के मामले में एक और फर्जी गवाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो दिन पहले दलाल और फर्जी गवाह को पकड़ा था, जो जेल में बंद है।
थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि मामले में उपला फलां, बाघपुरा निवासी जीवतराम को गिरफ्तार किया। आरोपी जमीन की रजिस्ट्री में फर्जी गवाह बना था। रजिस्ट्री दलाल लोकेश मीणा और चेतन ने करवाई थी। पुलिस ने गत 10 अगस्त को लोकेश और फर्जी गवाह देवीलाल को गिरफ्तार किया था। बता दें, अलसीगढ़, नाई निवासी होमा मीणा ने पिछले साल 27 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसमें बताया कि गांव के लोकेश मीणा व चेतन ने पई गांव में उन्हें 6.3139 हेक्टेयर जमीन दिखाई। सौदा 15 लाख में तय हुआ। दोनों ने जमीन की रजिस्ट्री कराई। जीवतराम और देवीलाल गवाह बने। बदले में उन्होंने आरोपियों को 15 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। इसके बाद वह जमीन पर गए तो पता चला कि जमीन दोनों महिलाओं की नहीं है।