
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के पूर्व सांसद महावीर भगोरा के बेटे ने सुसाइड कर लिया है। उदयपुर के अंबामाता पुलिस उनके आवास पर मौके पर पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि मृतक पीएचडी होल्डर है। उसने घर पर फंदा लगा लिया। पूर्व सांसद का आवास उदयपुर के मल्लातलाई स्थित एकलव्य कॉलोनी में है।
बता दें कि पूर्व सांसद महावीर भगोरा का 4 साल पहले कोरोना से निधन हो गया था। महावीर भगोरा बीजेपी से विधायक, मंत्री और सांसद रह चुके थे।
वोट के बदले नोट कांड में आया था भगोरा का नाम
22 जुलाई 2008 में लोकसभा सत्र के दौरान संसद में एक करोड़ रुपए उड़ाए गए थे। इसमें बीजेपी सांसद महावीर भगोरा भी शामिल थे। जिसके बाद महावीर भगोरा को जेल भी जाना पड़ा था। राजनीति में आने से पहले महावीर भगोरा समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद पर कार्यरत है।
उन्होंने राजकीय सेवा से इस्तीफा देने के बाद साल 1991 में सलूंबर से सांसद का चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद में 1993 में वह गोगुंदा से विधायक रहे और तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत की सरकार में राज्य मंत्री बने।


