
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के डबोक रोड पर निर्माणाधीन मंदिर में पुलिस एवं तिरंगा सम्मान समारोह में पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया। पिछले दिनों डबोक थाना क्षेत्र के मीठानीम गांव में 30 किलो चांदी के जेवरों से भरे बैग लूटने के मामले में खुलासा कर गिरोह को पकड़ने के मामले में पुलिस कर्मियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक IPS मनीष कुमार ने कहा- अधिकारियों से तो सम्मान मिलता रहता है लेकिन जनता से सम्मान मिलता है तो यह बहुत खुशी का पल होता है।
कार्यक्रम में श्याम सेवा ट्रस्ट के एन.एल. खेतान, अशोक पोद्दार ने आईपीएस मनीष कुमार, थानाधिकारी हुकुम सिंह, सोनी समाज के रामलाल सोनी, रामपाल आदि का सम्मान किया गया। डबोक थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि इस दौरान टीम का सम्मान किया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी बात रखते हुए हमारे देश के सेना की ओर से पाकिस्तान को दिए जवाब को लेकर खुशी जताई। संचालन समाजसेवी मेघराज तथा डा. बालकृष्ण शर्मा ने किया।


