PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की प्रतापनगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय डोडा चूरा तस्करी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें पुलिस ने पार्सल की आड में ट्रैवल्स बसों के जरिये तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक नशे की तस्करी, करते थे। पुलिस ने करीब एक करोड़ पचास लाख रुपए बाजार कीमत की 16 क्विंटल 42 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया।
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर के अलख नयन हॉस्पीटल, प्रतापनगर के सामने एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चूरा रख कर उसको पार्सल के रूप में पैक करते समय शनिवार तड़के पुलिस ने कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, डिप्टी छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में प्रताप नगर थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।
थानाधिकारी योगी ने बताया कि मुख्य आरोपी चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा निवासी विनोद धाकड़ और उसके साथियो के कब्जे से 16 क्विंटल 42 किलो अफीम डोडा चूरा को जब्त कर सभी आरोपीगणों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। गिरफ्तार मुख्य आरोपी विनोद धाकड और उसके साथियों से अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी व उसके खरीद फरोख्त के संबध में अनुसंधान किया जा रहा है।
एसपी गोयल ने बताया कि मुख्य आरोपी विनोद अपने साथी आरोपी बड़ीसादड़ी क्षेत्र के नाहर सिंह खेडा निवासी पप्पु सिंह प्रतापगढ़ जिले के जालोदा क्षेत्र के साटोला निवासी उदयनाथ के साथ मिलकर निम्बाहेडा, बडी सादड़ी, चितौड़गढ़ की तरफ से भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चूरा उदयपुर में अपने गोदाम पर लाते थे।
बाद में वहां से कार्टून में पैक कर डोडा चूरा को पुलिस निगरानी से बचाने के लिये नया तरीका अपनाया। इसके तहत वे मादक पदार्थ को मुर्गी दाना बता पार्सल के रूप में उदयपुर से पंजाब, हरियाणा व दिल्ली जाने वाली ट्रैवल्स बसों में रख तस्करी करते थे।
टीम में थानाधिकारी योगी के साथ एएसआई मोहन सिंह, भगवत सिंह, कांस्टेबल राजुराम, नन्दकिशोर, रामस्वरूप, नरेन्द्र सिंह, सोहन शर्मा, राजपाल और साईबर सेल से लोकेश रायकवाल शामिल थे।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*