PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर पुलिस ने शहर में लूट और अवैध वसूली की तैयारी कर रहे 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुई है। यह कार्रवाई जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और प्रतापनगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की है।
प्रतापनगर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि मादड़ी क्षेत्र में दो युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं और किसी वारदात की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और कॉटन मिल क्षेत्र के पास दबिश दी। वहां से खेमपुरा निवासी शेखरदास और पुरोहितों की मादड़ी निवासी सुनील को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से एक देसी पिस्टल मिली।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी इलाके में भय का माहौल बनाकर लूट और अवैध वसूली जैसी वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आरोपी शेखरदास के खिलाफ पहले से ही लूट और आर्म्स एक्ट के दो-दो मामले दर्ज हैं, जबकि सुनील पर आर्म्स एक्ट का एक केस पहले से लंबित है।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे कुछ लोगों से वसूली करने और इलाके में दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हथियार कहां से खरीदा गया और इनके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है।
डीएसटी और प्रतापनगर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि उदयपुर शहर में अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
वही डीएसटी टीम ने अवैध बायो डीजल के खिलाफ बेकरिया में नेशनल हाईवे पर एचपी पट्रोल पम्प के सामने एक अवैध बायो डीजल का पम्प पर भी कार्रवाई की। पम्प संचालक से वैध लाइसेंस के बारे में पूछताछ की तो कोई वैध लाईसेंस नही होना सामने आया। इस पर जिला रसद विभाग की टीम ने मौके कुल 1350 लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया। पुलिस ने मौके से आरोपी धर्मेश पुत्र नानालाल को गिरफ्तार किया। पम्प मशीन को मौके पर सील चस्पा किया गया।
