PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-पिंडवाडा नेशनल हाईवे-27 पर घसियार के पास मंगलवार को दो कारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक जने की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है। ईसवाल चौकी के एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि हादसा घसियार स्थित बरोडिया के पास हुआ। टकराने वाली दोनों कारें गुजराती टूरिस्ट की हैं।
ईसवाल चौकी के एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि एक कार गोगुंदा से उदयपुर की ओर की जा रही थी। जिसमें 4 लोग सवार थे। वहीं, दूसरी कार उदयपुर से गोगुंदा आ रही थी। जिसमें केवल एक ही व्यक्ति था जो ड्राइव कर रहा था। उसकी कार के सामने से अचानक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में उसकी कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जाकर पलट गई और सामने से आ रही कार टकरा गई।
हादसे में गाय को बचाने में पलटी कार को चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। कार का बोनट पूरी तरह उखड गया। आगे का कांच और उपरी हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक का शव कार में फंस गया। जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। वहीं दूसरी कार में सवार 4 जनों में से दो जने गंभीर घायल हो गए।
हादसे के बाद हाइवे पर वाहनों की कतारें लग गई। सूचना मिलने पर ईसवाल चौकी के गोपाल सिंह और पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला मौके पर पहुंचे। जिन्होंने क्षतिग्रस्त कारों को साइड़ में करवाकर ट्रेफिक व्यवस्था बहाल कराई। मामले में बड़गांव थाना पुलिस जांच कर रही है।
दीवाली अवकाश पर गुजराती टूरिस्ट की इन दिनों भारी आवाजाही
इन दिनो दीपावली अवकाश के कारण उदयपुर में गुजराती टूरिस्ट की भारी भीड़ है। बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ उदयपुर सहित माउंट आबू, रणकपुर, कुंभलगढ़ घूमने के लिए आ रहे हैं। हर साल अवकाश के इन दिनों में उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे में इस तरह की कई दुर्घटनाएं होती है। जिनमें सबसे ज्यादा हादसे का शिकार गुजराती टूरिस्ट होते हैं। हाईवे पर वाहनों की स्पीड काफी तेज होती है।
कई जगह तेज मुड़ाव, तेज ढ़लान व पहाड़ी मार्ग होने और आवारा पशु बीच हाईवे पर आने से ऐसे हादसे होते हैं। दो दिन पहले घसियार मंदिर से आगे कसनियावड़ कट पर एक गुजरात नंबर के वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी। जिसमें दो सगे भाईयों सहित एक भाई की 7 साल की बेटी की मौत हो गई थी।