PALI SIROHI ONLINEउदयपुर-उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर शनिवार को एक और हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लेते हुए मिनी टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार एक लड़की की मौत हो गई। मिनी बस में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। हादसा गोगुंदा के पास खोखरिया नाल का है।बेकरिया एसएचओ उत्तम सिंह ने बताया- उदयपुर से पिंडवाडा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रेलर सड़क किनारे खड़ी टूरिस्ट बस से टकरा गया। गनीमत रही कि बाइक सवार बच गया।ड्राइवर ने सवारी को उल्टी होने पर बस को रोका था। इस दौरान पीछे से ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार दौसा निवासी 22 साल की प्रांजल की मौत हो गई। ये बस सवार सभी उदयपुर से माउंट आबू जा रहे थे। बेकरिया थाना पुलिस, हाईवे टीम और 108 टीम भी मौके पर पहुंची। उदयपुर गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि इसी हाइवे पर मालवा का चौरा पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर भी हादसा हुआ जिसमें पांच जनों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए थे। ट्रेलर का ब्रेक फेल होने से वह टैंपो से जाकर भिड़ गया। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ।