PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मामूली विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की लात-घूसों से बेरहमी से इतनी पिटाई की, इससे उसकी मौत हो गई।मामला उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के उंडीथल गांव का गुरुवार को करीब 5 बजे का है।
थानाधिकारी श्याम सिंह चरण ने बताया कि आरोपी शैतान नाथ कालबेलिया ने अपनी पत्नी सीता कालबेलिया (31) निवासी उंडीथल की हत्या कर दी। इनके 9 बच्चे है। दोनों में पहले बहस शुरू की, फिर गुस्से में पति बेरहमी से पत्नी को मारने लगा। इस दौरान उनके बच्चों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया, लेकिन पति ने उनकी नहीं सुनी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
पीहर पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
सूचना पर गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोगुंदा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। घटना की जानकारी मिलने पर धोली घाटी निवासी मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। आरोपी पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।
पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर तलाश शुरू कर दी गई है। थानाधिकारी ने बताया- आरोपी शैतान नाथ उंडीथल गांव में पूरे परिवार के साथ डेरा डालकर रह रहा था।

