PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर की झीलों में पानी की आवक बढ़ने के बाद अब फतहसागर के लबालब होने की उम्मीद शहरवासियों को है लेकिन बारिश रुकने से चिंता भी बढ़ी है। वैसे मौसम विभाग ने रविवार से ही वापस बारिश की संभावना जताई है।
उदयपुर की पिछोला झील में सीसारमा नदी से पानी की आवक जारी होने के साथ ही जलस्तर दस फीट पार होने के बाद रात को करीब 11 बजे स्वरूपसागर लिंक नहर का गेट खोल दिया जिससे फतहसागर झील में पानी की आवक शुरू हो गई है।
13 फीट के फतहसागर में अब दो तरफ से पानी की आवक होने लगी है। लिंक नहर के अलावा मदार बड़ा तालाब के छलकने से उसका पानी भी मदार नहर होते हुए फतहसागर में आने लगा है। अब लोग उम्मीद लगाए बैठे है कि मदार छोटा भी छलक जाएगा और उसके बाद फतहसागर में पानी एकाएक बढ़ेगा।
आज सुबह आठ बजे तक फतहसागर झील में 6.4 फीट तो पिछोला झील में 10.1 फीट जलस्तर हो गया है। पिछोला में सीसारमा नदी से पानी की आवक जारी है और पानी सीधे आगे बढ़ते हुए लिंक नहर होकर सीधे फतहसागर में समाहित हो रहा है।
बीते चौबीस घंटे में सर्वाधिक केजड़ में 22 मिलीमीटर बारिश हुई। अब तक की बात करें तो उदयपुर जिले में सर्वाधिक बारिश देवास बांध पर 806 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इधर, आज सुबह से उदयपुर में मौसम सामान्य है और सुबह से शहर में धूप निकली हुई है। वहीं, 1 सितंबर को मौसम विभाग ने उदयपुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।