PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर में आज सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से पिछोला झील में पानी बढ़ने लगा है। एक जून से अब तक सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर जिले में 26 इंच भींडर में तो सबसे कम 13 इंच बारापाल तहसील मुख्यालय पर हुई।
कैचमेंट एरिया में पिछले दिनों से हो रही बारिश के बाद सीसारमा नदी से पानी की लगातार आवक होने से पिछोला झील में पानी की आवक दिनोंदिन बढ़ रही है। आज सुबह आठ बजे तक पिछोला झील का जलस्तर 7 फीट 8 इंच हो गया। इधर, फतहसागर झील का जल स्तर सुबह 5 फीट 9 इंच था।
जल संसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश देवास बांध पर तीन इंच दर्ज की गई। इसके अलावा बावलवाड़ा में 48, गोगुंदा में 40, डाया बांध पर 37 और सोमकागदर पर 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मदार नहर से भी थोड़ा-थोड़ा पानी आना शुरू हुआ है वैसे अभी मदार तालाब खाली है। 20 क्षमता वाला मदार तालाब भरने के बाद उसका पानी सीधे फतहसागर झील में आता है। बता दें कि मदार बड़ा और मदार छोटा दोनों तालाबों के ओवरफ्लो होने के बाद उसका पानी सीधे मदार नहर होकर फतहसागर झील में आता है।