PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सलूंबर थाना पुलिस ने रात के समय सून मकानों से चोरी कर सोना-चांदी के जेवरात चुराने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 8 वारदातों का खुलासा हुआ है। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया- गिरफ्तार पांचों आरोपी शातिर और बदमाश प्रवृत्ति के हैं। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी लूट नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं।
आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले घटना स्थल से चार-पांच किमी दूर ही अपने वाहन खड़ा कर चोरी करने जाते हैं। ताकि वाहन की आवाज न हो। जिस समय चोरी करते, उस समय अपने मोबाइल साथ नहीं रखते हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी देवीसिंह पिता रतनसिंह ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 15 अगस्त 2024 की रात को वह और उसकी पत्नी देवीकुंवर दोनों मकान के उपर बने केलुपोश मकान के अंदर सोए हुए थे। सुबह जब उठकर नीचे मकान में देखा तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर अलमारी, पेटी सहित अन्य सामान बिखरा पड़ा था। पेटी में रखे सोना-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। इधर, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने 8 अलग-अलग जगह वारदात करना कबूल किया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी केशुलाल उर्फ केशीया (23) पिता हीरा मीणा निवासी जेलावत सलूंबर, भेरा उर्फ नाना (24) पिता नाथु मीणा राठौड़ों का गुड़ा गींगला, सोहन उर्फ सोमिया (21) पिता देवीलाल निवासी जेलावत सलूंबर, भेरा (21) पिता खेमा मीणा निवासी जेलावत सलूंबर, रमेश (28) पिता धर्मा मीणा निवासी जेलावत सलूंबर को गिरफ्तार किया है
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के निवास पर दीपावली महोत्सव
यह भी पढ़े
*बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही*
बाली विधानसभा के कॉग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा के निवास पर भी दीपावली महोत्सव की धूम रही
*बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO*
बाली विधायक राणावत के निवास पर ऐतिहासिक हुआ दीपावली महोत्सव, देखे विभिन्न वायरल VIDEO
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे