PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सलूंबर थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस और कॉलगर्ल के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिग को डिटेन किया है। आरोपियों से 6 मोबाइल और 7 सिमकार्ड जब्त किए हैं। थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि गणेश घाटी पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई। वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बिना नंबरी बोलेरो गाडी को रुकवाया गया।
चेकिंग के दौरान तीन युवक मोबाइल छिपाने लगे और घबराने लगे। शंका होने पर उनके मोबाइल चेक किए। जिसमें पता लगा कि अनजान कई नंबरों से एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर चेटिंग का पता लगा। एक-एक कर आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें पता लगा कि वे सोशल मीडिया पर लड़की की फेक आईडी बनाकर विज्ञापन देते थे। आईडी पर ग्राहकों के मोबाइल नंबर लिए जाते और उन्हें लड़कियों के फोटो भेजकर समय और रेट तय की जाती।
आरोपियों द्वारा ग्राहक से पहले ही ऑनलाइन पेमेंट ले लिया जाता। पेमेंट आने पर ग्राहक का नंबर या तो ब्लॉक कर देते या फिर उसे जबाव देना बंद कर देते। बदनामी के डर से कोई ग्राहक थाने में रिपोर्ट करने नहीं आता। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्र कुमार पिता हीरालाल पटेल, पवन पिता देवीलाल पटेल, मुकेश पिता नाथु पटेल को गिरफ्तार किया। साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।