
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में नींबू के मोल-भाव को लेकर गुरुवार रात विवाद हो गया। युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सब्जी बेचने वाले पिता-बेटे पर तलवार और लाठी-डंडों से हमला किया। मारपीट कर युवक भाग गए।
घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने ठेलों को आग लगा दी। घटना के बाद रात को मौके पर 8 थानों की पुलिस को तैनात किया गया। मामला शहर के धान मंडी बाजार का है। विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह बाजार बंद रखा।
एसपी योगेश गोयल ने बताया- 5 से 7 युवकों ने हथियार-डंडे के साथ सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट कर दी थी। इस दौरान कुछ लोगों ने सब्जी लगाने की एक-दो गुमटी में आग लगा दी थी।
फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया गया। सब्जी मंडी व्यापारी और हिंदू संगठनों ने आज बाजार बंद करवाए थे। समझा कर बाजार खुलवाए गए। मामले में 6 आरोपियों को डिटेन किया है।
दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में हमलावर युवक नजर आए। वे हाथ में लाठी लेकर पिता-पुत्र को मारने जाते दिख रहे हैं। एक युवक थप्पड़ मारता भी नजर आ रहा है।
नींबू के मोल-भाव को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार- सूरजपोल निवासी राहुल राठौड़ तीज का चौक स्थित माहेश्वरी धर्मशाला के पास सब्जी का ठेला लगाता है। गुरुवार रात करीब 10 बजे 2 युवक सब्जी खरीदने आए थे। नींबू के दाम को लेकर वे सब्जी बेचने वाले युवक से झगड़ने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने समझाकर मामला शांत करवाया। इसके बाद दोनों युवक चले गए।
कुछ देर बाद दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ आए। राहुल और उसके पिता सतवीर (50) पर तलवार व अन्य हथियारों से हमला कर भाग गए। हमले में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
8 थानों की पुलिस तैनात की
घटना के बाद मंडी में व्यापार करने वाले दुकानदार एकत्रित हो गए। गुस्साए लोगों ने मंडी में खाली ठेलों को आग लगा दी।
मामले की सूचना पर एसपी योगेश गोयल और एएसपी उमेश ओझा जाब्ते के साथ पहुंचे। धान मंडी, सूरजपोल, भूपालपुरा, हाथीपोल, घंटाघर, अंबामाता, हिरणमगरी और प्रतापनगर थानों की पुलिस टीम तैनात की गई।
विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद किए
सब्जी मंडी व्यापारियों ने आज सुबह 8 बजे धान मंडी, नेहरू बाजार, नाडा खाड़ा, देहली गेट चौराहा और बापू बाजार बंद करवा दिए। व्यापारियों की मांग थी कि हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए।पुलिस ने समझा कर दोपहर में बाजार खुलवाए। दोपहर करीब सवा बजे दुकानें खुलना शुरू हुईं।


