PALI SIROHI ONLINE
जयपुर। प्रदेश में भारत बंद के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। उदयपुर के मोचीवाड़ा इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मोचीवाड़ा इलाके में मंदिर के पास रात में किसी ने झूठन सामग्री को फेंक दिया। जिसे लेकर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। समाज के लोगों ने कहा कि मंदिर के पास मांसाहार सामग्री को फेंका गया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस जाब्ता लगाया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी लोगों से समझाइश कर रहे है।
दूसरी ओर से आज उदयपुर में भारत बंद को लेकर भी पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। इससे पहले 16 अगस्त को छात्र देवराज के चाकू मारने के मामले में उदयपुर में हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद से लेकर अब तक उदयपुर में लगातार इंटरनेट बंद है।