PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की केसर विला होटल में न्यू ईयर की रेव पार्टी से 13 युवतियों समेत 40 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस रेव पार्टी में गेस्ट को सोशल मीडिया के जरिए बुलाया गया था। इसके लिए मुंबई से 2 युवतियां और 1 किन्नर डांस करने के लिए बुलाए गए थे।
पुलिस ने रात करीब 3 बजे जब रेड मारी तो यहां डांस फ्लोर पर युवतियां और किन्नर नाच रहे थे। इस दौरान कुछ युवक शराब पीकर उन पर रुपए उड़ा रहे थे, फर्श पर भी नोट बिखरे थे। पुलिस को देख कोई खिड़की से भागने लगा तो कोई होटल के कमरों में छुपने लगा मामला प्रताप नगर थाना इलाके का है। पुलिस ने बुधवार शाम को मामले का खुलासा किया।
रेव पार्टी के आयोजकों में लड़कियां भी शामिल
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली कि प्रताप नगर थाना क्षेत्र के ढीकली गांव में केसर विला होटल में नव वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर अरमान उर्फ आसु हुसैन उर्फ उस्मान अली, रामसिंह, जितेंद्र मेवाड़ा उर्फ जीतू मेवाड़ा, सलीम निवासी भीलवाड़ा, ज्योति अरोड़ा उर्फ सोनिया निवासी भुवाणा और हुसैन मोहम्मद ने रेव पार्टी का आयोजन किया है। पार्टी में ग्राहकों को पीने के लिए अवैध शराब उपलब्ध कराई जाएगी और वहां अनैतिक काम भी करने की सूचना है।
डांस देखने का पास 11 हजार का
एसपी गोयल ने बताया- आयोजक पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस रेव पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे थे। पार्टी के लिए थ्री स्टार कैटेगरी रूम, इवनिंग पार्टी, खानपान, शराब और डांस के लिए 11 हजार 999 रुपए के पास बेचे गए थे। एसपी ने बताया कि इसमें मुख्य आयोजक अरमान उर्फ आसु हुसैन उर्फ उस्मान अली निवासी मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) हाल आयड़ उदयपुर, सलीम पुत्र मुबारिक मोहम्मद निवासी कांवा खेड़ा, भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया। इनके अलावा 38 युवक-युवतियों को भी गिरफ्तार किया है।
युवक-युवतियां कर रहे थे अश्लील डांस
प्रताप नगर SHO भरत योगी ने बताया- होटल केसर विला की लॉबी में कुछ युवतियां और युवक बैठे थे। इसी लॉबी के आगे एक बड़ा डांस फ्लोर बनाया गया था। जहां डीजे साउंड बज रहा था। यहां युवतियां अश्लील डांस कर रही थी और युवक नोट हवा में उड़ा रहे थे। इसी के साथ कुछ नोट फर्श पर भी पड़े थे। मौके पर युवतियों के साथ कुछ युवक अश्लील डांस कर रहे थे।
2 युवतियां और किन्नर को मुंबई से बुलाया
SHO ने बताया- टीम को देखकर मौजूद लोग भागने लगे और छुपने लगे। इस पर घेराबंदी कर इनको पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, इस पार्टी में 2 युवतियां और 1 किन्नर को डांस करने के लिए मुंबई से बुलाया गया था। वहीं 2 युवतियां इवेंट कार्यक्रम के लिए इंदौर से बुलाई गई थी। मौके से बरामदे और लॉबी से अंग्रेजी शराब की 40 से ज्यादा बोतल और अवैध गांजा, सिगरेट बरामद हुए। इस दौरान होटल केसर विला कैंपस से 10 कारें भी जब्त की।