PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। टीडी थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 2 किलो अफीम, 20 किलो डोडा चूरा समेत करीब 6 लाख 80 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। पकड़ी गई नशे की खेप की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए है।
यह कार्रवाई उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर पाटिया गांव में की गई। पुलिस ने कृष्णा रेस्टोरेंट और तरलोके दा ढाबा पर दबिश दी। जांच के दौरान होटल संचालक देवीलाल से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पास ही बने एक किराए के कमरे से नशा बेचने की बात कबूल कर ली।
इसके बाद पुलिस टीम ने उस कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमरे से 2 किलो अफीम, 20 किलो डोडा चूरा, तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे, डोडा चूरा पीसने की लोहे की चक्की और प्लास्टिक के डिब्बे बरामद किए गए।
डोडा चूरा पीसकर छोटी-छोटी थैलियों में भरता था आरोपी
पुलिस का कहना है कि आरोपी कमरे में ही डोडा चूरा पीसकर छोटी-छोटी थैलियों में भरता था और फिर उसे सप्लाई करता था। आरोपी लंबे समय से रेस्टोरेंट की आड़ में हाईवे पर आने-जाने वाले लोगों को नशे की खेप बेच रहा था।
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीडी थाना पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने योजना बनाकर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। बरामद नकदी के बारे में पुलिस को शक है कि यह नशे के कारोबार से अर्जित की गई रकम है।
रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध नशे का कारोबार कर रहा था आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी देवीलाल मूल रूप से चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला का रहने वाला है और पिछले काफी समय से इस रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध नशे का कारोबार कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
होटल संचालक से पुलिस की पूछताछ जारी
फिलहाल आरोपी देवीलाल से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह यह नशे की सामग्री कहां से लाता था और किन-किन लोगों तक सप्लाई करता था। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

