PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-बीती रात से ही हल्की बारिश की शुरूआत हुई लेकिन आज सवेरे तो पानी बहुत तेजी से गिरा। सुबह पांच बजे से उदयपुर शहर से लेकर जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है। बारिश का क्रम सुबह से चलता रहा। इधर मौसम विभाग ने भी आज येलो अलर्ट जारी किया है।
सुबह शुरूआत रिमझिम बारिश से हुई लेकिन धीम-धीमे बारिश बाद में तेज हो गई। शहर के कई इलाकों में बारिश से ड्रेनेज सिस्टम में निकासी नहीं होने से पानी सड़कों पर भर गया। बारिश के चलते सुबह-सुबह लोग घरों से छाता लेकर निकले।
सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे भी बारिश में छाते के साथ निकले। अभिभावक बच्चों को स्कूल बस और आटो तक छोड़ने के लिए छाता लेकर गए तो कुछ पेरेंटस ने तो बच्चों को आज बारिश को देखते हुए स्कूल ही नहीं भेजा। शहर के न्यू फतहपुरा स्थित सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल ने तो सुबह ही हैवी रेन को देखते हुए निर्णय कर अवकाश घोषित कर दिया।
उदयसागर झील के गेट खोले
इधर, उदयसागर का गेज भी पूर्ण भराव क्षमता 24 फीट से मात्र 2 फ़ीट 5 इंच कम होने से पहले ही गेट खोले गए है। उदयसागर के गेट पहले एक-एक फीट खोले और अब 4-4 फीट खोल दिए है। बढ़ते पानी की आवक के चलते जलसंसाधन विभाग ने गेट खोलने का फैसला किया। पानी बढ़ने से उदयसागर के डूब क्षेत्र में पानी भरने से पहले ही ये गेट खोले गए। मदार तालाब से तेजी से पानी आने के बाद आयड़ नदी से पानी उदयसागर में पानी बढ़ता जा रहा है। पिछोला में पानी की आवक के बाद स्वरूपसागर के गेट भी खोलने की तैयारी है ऐसे में उदयसागर में पानी और बढ़ेगा इसलिए पहले ही गेट खोल दिए गए है।
दोनों मदार तालाब पर चादर, बुझड़ा नदी उफान पर
कैचमेंट क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से मदार छोटा और मदार बड़ा दोनों तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई है। मछार छोटा तालाब पर सुबह पांच इंच की चादर चल रही। तालाब पर चली चादर से पुलिया पर पानी बह रहा है जिससे रास्ता बंद है। इसी प्रकार गोडान जाने वाला रास्ता भी बंद है। मदार के महेंद्र सिंह बताते है कि इस समय इस तेजी से पानी बह रहा है कि गांव के लोगों को उदयपुर आने के लिए दूसरा रास्ता लेना पड़ रहा है। इधर, बुझड़ा नदी उफान पर चल रही है।
पिछोला 11 फीट, कभी भी खोल सकते गेट
इधर, सीसारमा नदी में पानी की आवक बढ़ी है। कैचमेंट एरिया में हुई अच्छी बारिश से सीसारमा 11 फीट पार करने वाली है। ऐसे में अब स्वरूपसागर के गेट खोले जा सकते है। इसके लिए जल संसाधन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बिजली गिरने से महिला की मौत
उदयपुर जिले के सायरा के पानेर पटवार मंडल के गोदो का गुड़ा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हुई है। समाजसेवी शंकर लाल गमेती ने बताया कि गांव में अनछी (30) पत्नी कालू सिंह राजपूत खेत से चारा लेकर घर लौट रही थी तब ही बिजली गिरी। बनास नदी के पास से सड़क पर होते हुए घर लौटते समय बिजली गिरी जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। सूचना मिलने पर परिजनों सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे। तब उसकी मौत हो गई थी। बाद में इसकी सूचना सायरा पुलिस को दी गई है।
कुम्हारों का भट्टा पर जलभराव
कुम्हारों का भट्टा चौराहा पर पुलिया के नीचे निकासी नहीं होने के कारण काफी मात्रा में जल भराव हो गया है। क्षेत्रवासी महेश गढ़वाल ने बताया कि यहां इतना पानी हो गया कि यहां से दुपहिया और चारपहिया वाहनों को निकालने में दिक्कत हो गई।
डोरेनगर पुलिया से गुजरा पानी
इधर, हिरणमगरी जाने वाले मार्ग पर सेवाश्रम पुलिया के नीचे आजाद नगर जाने वाले रास्ते पर पानी ही पानी हो गया। यहां पर मुख्य सड़क से पानी बहता हुआ आगे बढ़ रहा था। वार्ड 39 के पार्षद चंद्रप्रकाश सुहालका ने बताया कि डोरेनगर से नीचे पुलिया पर जो पाइप डाल रखे है वे छोटे है और कुछ पाईप ब्लॉक है। उनका कहना है कि इनकी जगह बड़े पाईप डालने और सड़क को थोड़ा ऊपर करने से इस समस्या का समाधान होगा।
खेरवाड़ा-ऋषभदेव में अच्छी बारिश
खेरवाड़ा में अच्छी बारिश हुई। कस्बे के आसपास के गांवों में नदी-नाले उफान पर है। वादेश्वर मार्ग अवरुद्ध हो गया तो कन्या महाविद्यालय, आईटीआई, खोखदरा गांव जाने वाला रास्ता भी अवरुद्ध हो गए है।
ऋषभदेव के पास सोमकागदार बांध पर चादर चल रही है और मोक्षधाम एनिकट पर दो फीट चादर चल रही है। कस्बे में पूरी रात भर बारिश हुई। गोगुंदा ब्लॉक के भारोड़ी गांव की मेघवाल बस्ती का संपर्क कटा गया है। एनएच 27 पर बारिश के कारण पहाड़ से कई जगह मलबा गिरा है।
सुहावना मौसम और ठंडक घुली सुबह मौसम सुहावना हो गया और बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। सुबह फतहसागर और पिछोला किनारे घूमने गए लोगों को छाते खोलने पड़े तो कुछ भीगते हुए निकले। फतहसागर से सज्जनगढ़ और सामने की पहाड़ियों पर बादलों की चादर बिछी थी।
गोगुंदा में रावमादड़ा जाने वाला रास्ता बाधित
गोगुंदा में सुबह 6 बजे से ही बारिश हो रही है। बीच-बीच में रह रहकर तेज गर्जनाओं के साथ बिजली कड़क रही है। वहीं 7 से 8 बजे के बीच मूसलाधार बारिश हुई है। सायरा मुख्य मार्ग से रावमादड़ा जाने वाले रास्ते पर पुलिया पर पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है।
झाडोल में बाइक सहित नदी में बहा शिक्षक, ग्रामीणों ने बचाया
उदयपुर जिले की झाडोल उपखंड में आज सुबह से तेज बारिश का दौर चल रहा है। क्षेत्र के सभी नदी-नालों में पानी की आवक शुरू हो गईं है। बारिश से नदी उफान पर आने से झाड़ोल-कंथारिया मार्ग बाधित हो गया, वही थोबावाड़ा नदी पर पुल निर्माण कार्य चलने की वजह से ठेकेदार ने नदी में ही वैकल्पिक रास्ता बनाया जो भी पिछले दिनों पानी मे बह गया। इस वजह से क्षेत्र के ग्रामीणों और कर्मचारियों को नदी में बहते पानी को पार कर जाना पड़ रहा है। आज सुबह नदी पार करते समय एक शिक्षक बाइक सहित पानी में बह गया जिसे 500 मीटर की दूरी पर ही ग्रामीणों ने बाइक सहित निकाल दिया। घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी। कोल्यारी निवासी शिक्षक ख्याली लाल ढोली कोल्यारी से अपनी स्कूल उपरेटा जा रहा था की थोबावाडा नदी के वैकल्पिक पुल को पार करते बाइक स्लिप हो गई और बाइक सहित नदी में बह गया, गनीमत रही ग्रामीणों ने शिक्षक को बाइक सहित सुरक्षित बाहर निकाल दिया