PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-रक्षाबंधन के दिन सलूंबर जिले में शाम को एक नाबालिग के साथ रेप के मामले में आरोपी को चौथे दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सलूंबर एसपी अरशद अली ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर पुंजा मीणा (20) पिता मेघा मीणा निवासी मलवा फला लौदा को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पीड़िता से पहले ही थी। इसी का फायदा उठाकर उसने झांसे में लिया और नाबालिग से रेप किया। एसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
इससे पहले चौथे दिन धरियावद विधायक थावरचंद मीणा और सलूंबर विधानसभा प्रत्याशी रहे बाप पार्टी के जीतू कटारा ने नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग बंबोरा सलूंबर मार्ग के गींगला बाइपास पर बैठ गए। इसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने वाहनों को अन्य रास्ते से डायवर्ट किया। जानकारी के अनुसार पहले दिन प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया था। समय बीत जाने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली। जिसके बाद लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।
ब्लीडिंग देखकर ई-मित्र संचालक ने दी पुलिस को सूचना राखी बंधवाने के बहाने साथ ले जाकर युवक ने नाबालिग से रेप किया था। नाबालिग के ब्लीडिंग शुरू हुई तो उसे वहीं छोड़कर भाग गया। परिजन उसे लेकर पैदल ही प्राइवेट अस्पताल के लिए निकल पड़े। करीब 3 किमी चलने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और रक्षाबंधन होने से डॉक्टर नहीं मिला। परिवार थक कर एक ई-मित्र की दुकान के बाहर बैठ गया। नाबालिग की हालत देख ई-मित्र संचालक ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद ग्रामीण विरोध पर उतर आए थे और बाजार बंद कराते हुए प्रदर्शन किया था।