PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में मौसेरे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर भाई को मौत के घाट उतार दिया। दोनों भाई घर से कुछ दूरी पर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान पुराने विवाद को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया।
आवेश में आकर बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर, गर्दन और पीठ पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना मंगलवार शाम बाघपुरा के देवीनपाड़ा, मादड़ी गांव की है। हत्या के बाद गांव में तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
बाघपुरा थानाधिकारी वेलाराम ने बताया कि बेड़नपाड़ा निवासी मन्नालाल उर्फ मनीष (20) पुत्र केशु लाल कसौटा की मौत हो गई। परिजनों की सहमति से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
बहस बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की में बदली
बाघपुरा थानाधिकारी वेलाराम ने बताया- मुकेश (21) और मनीष मंगलवार शाम घर से कुछ दूरी पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान, किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और बहस होने लगी। बहस बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की में बदल गई। इस बीच मुकेश ने पास में पड़ी कुल्हाड़ी उठाकर मुनीष पर एक के बाद एक कई वार किए।
आरोपी मुकेश पुलिस हिरासत में
हमले में मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों मजदूरी करते थे। पुलिस ने आरोपी मुकेश को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
