PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर। उदयपुर में महिला के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला ने उदयपुर के प्रतापनगर थाने में आरोपी इंस्टाग्राम फ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
प्रतापनगर थाना पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला ने बताया कि आरोपी ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर उससे दोस्ती की। बातचीत के दौरान दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर फोन पर बातचीत शुरू की। बेस्ट फ्रेंड बनने पर आरोपी ने उसके मिलने के बहाने बुलाया और महिला को चित्तौड़गढ़ ले गया। वहां ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया।
पीड़ित महिला ने प्रतापनगर थाने में पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
