PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर। विद्या भवन स्कूल 1990 बैच के छात्रों का दिपावली मिलन समारोह ‘याराना’ शनिवार को सायं 4 बजे शिल्पी रिसोर्ट में रखा गया है। मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कार्यक्रम के अध्यक्षता चामुणडरी सरपंच जसवंत मैवाडा करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश भट्ट, रुचिर शर्मा, आशीष भटनागर, आशीष नागर व विशिष्ट अतिथि लंदन में बसे पूर्व विद्या भवन के छात्र हितेंद्र सिंह रानावत होंगे। दीपावाली मिलन समारोह में 1990 बैच को पढ़ाने वाले गुरुजनों का सम्मान किया जाएगा। इस समारोह में कई शहरों के विधा भवन के पूर्व छात्र भाग लेंगे।