PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में मेनारिया समाज की रविवार को एक बैठक हुई। बैठक में समाज में आती जा रही बुराइयों पर चर्चा की गई। इसके बाद पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए।
आजकल समाजों में बढ़ती विकृतियों के बीच उदयपुर के मेनारिया समाज ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कई बड़े निर्णय लिए है। इसमें शादी से पहले प्री वेडिंग पर तो पूरी तरह से रोक लगा दी है और दूल्हा के सेविंग रखने पर पर भी प्रतिबंध रहेगा।
मेनारिया समाज गिर्वा जोन की प्रथम बैठक मेनारिया समाज ग्राम सभा पानेरियों की मादड़ी की और से भट्टतलाई नोहरे के सभा कक्ष में रखी गई। रविवार को हुई बेठक की अध्यक्षता ग्राम सभा अध्यक्ष बद्रीलाल मेनारिया ने की।
बैठक में ये लिए प्रमुख फैसले
• प्री वेडिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा शादी में दूल्हा के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध
• मृत्युभोज पर पूर्णतया प्रतिबंध
मृतक के घर से पगड़ी रस्म के बाद किसी भी प्रकार के बर्तन देने पर प्रतिबंध युवावस्था में किसी विवाहित लड़का या लड़की की मृत्यु हो जाने पर पुनर्विवाह स्वजाति में किया जाए
• मृत्यु के दौरान प्रातःकालीन पल्ला प्रथा पर प्रतिबंध
• विवाह के पश्चात लड़का-लड़की के आपसी मतभेद होने पर समाज द्वारा गठित समिति द्वारा कारणों का पता लगा कर आपसी सांमजस्य का प्रयास करना
समाज के ये प्रमुख लोग शामिल हुए
बैठक में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मेनारिया समाज के अध्यक्ष जसराज मेहता, विशिष्ट अतिथि ग्राम सभा के संरक्षक जगदीश मेनारिया, अखिल भारतीय मेनारिया समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित मेनारिया, निर्माण समिति के अध्यक्ष अम्बालाल मेनारिया थे। साथ ही गिर्वा मण्डल के 9 गांव पानेरियों की मादड़ी, उदयपुर शहर, चीरवा, विकरणी, जोलावास, भुवाणा, बेदला, कानपुर, खेड़ा के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि सहित कुल 1500 समाजजन उपस्थित हुए।
आगामी बैठक चीरवा में होगी
प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने बताया की बैठक में समाज के आर्थिक, शिक्षा, सामाजिक सांस्कृतिक उन्न्यन के साथ ही युवाओं में भारतीय सनातन संस्कारों की स्थापना तथा वर्तमान समय में समाज में व्याप्त कुरीतियों के समाधान को लेकर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि जिन विषयों पर चर्चा से लेकर निर्णय होना रह गया है उनको आगामी बैठक जो चीरवा गांव में होगी वहां लिया जाएगा।
बैठक में मेनारिया समाज ग्राम सभा के उपाध्यक्ष तुलसीराम कचरावत, बंसीलाल नाथावत, महामंत्री किशन लाल नेतावत, कोषाध्यक्ष कैलाश सखावत आदि मौजूद रहे।