PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर से भाजपा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत पर सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर उदयपुर जनहित मोर्चा, वामदलों व जनवादी संगठनों ने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दी है। आरोप लगाया है कि सांसद के सोशल मीडिया अकाउंट पर माकपा महासचिव स्व. सीताराम येचुरी के परिवार व माकपा-वामपंथी दलों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट है।
माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी ने बताया- रावत के सोशल मीडिया अकाउंट पर सीताराम के लिए हिंदु विरोध होने, हिंदुओं को भ्रमित करने जैसी साम्प्रदायिक नफरत फैलाने वाली पोस्ट है। येचुरी की बेटी का अखिला है, जबकि सांसद रावत ने जानबूझकर अकीला लिखा है।
येचुरी का जन्म तेलुगू ब्राह्मण परिवार में हुआ था। देश की संसद से सीताराम येचुरी को साल 2017 में सर्वश्रेष्ठ सांसद से सम्मानित किया गया है। इस दौरान भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव शंकरलाल चौधरी, माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य राव गुमानसिंह आदि ने रावत की इस पोस्ट पर सवाल उठाए हैं।
सांसद रावत बोले- आरोप बेवजह
संगठनों के आरोपों पर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि जिस विषय में यह बात की जा रही है वह सार्वजनिक पब्लिक डोमेन में है। मैंने पोस्ट में अपनी ओर से नया कुछ भी शेयर नहीं किया है। आरोप बेवजह लगाए जा रहे हैं।