PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 4 नाबालिग को डिटेन किया है। थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि 6 माह से लगातार मुखबीरी और तकनीकी रूप से आरोपी का पता लगाया जा रहा था। आरोपियों के करीब 100 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस से बचने के लिए आरोपी एक ठिकाने पर ज्यादा नहीं रुकते थे और लगातार ठिकाने बदल रहे थे।
पुलिस के अनुसार आरोपी गोगुंदा ओगणा के जंगल में छिपे थे। जहां से इन्हें गिरफ्तार किया गया। वहीं, 4 नाबालिगों को डिटेन किया। पुलिस ने आरोपी वरदा पिता होना, थावराराम पिता लिंबा, गणेशलाल पिता मोतीलाल और शंकरलाल पिता खीमाराम को गिरफ्तार किया है।
तलवार से किया था हमला
पुलिस ने बताया कि 15 मई 2025 को दीपाराम गमेती, लक्ष्मण गमेती, गणेशलाल, पन्ना, गीता और केसर बाई निवासी काड फला नाल अलग-अलग बाइक से गोगुंदा जा रहे थे। तभी रास्ते में 13 युवकों ने इन्हें रोका और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने दीपाराम और लक्ष्मण पर तलवार से हमला किया। दोनों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसके बाद दीपाराम गमेती की मौत हो गई। मारपीट के पीछे रंजिश होना बताया जा रहा है।
