
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-सूने मकान से 8 लाख रुपए के गहने और 30 हजार रुपए नकद चुराने के मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने अपने मकान मालिक के घर में ही चोरी की थी। महिला चोर को सलूंबर जिले की जावर माइंस थाना पुलिस ने पकड़ा है।
थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया आरोपी महिला रेखा देवी प्रजापत पत्नी द्वारकेश राजसमंद के रेलमगरा की रहने वाली है। नाका बाजार स्थित मकान में रहने वाले राजेश सेन ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था।
किराएदार को चाबी देकर गए थे
मकान मालिक राजेश ने रिपोर्ट में बताया था कि वह जरूरी काम के लिए उदयपुर गया था। उनकी पत्नी अनीता अपने भाई के निधन होने पर पीहर गई हुई थी। वह अपने कमरों का ताला लगाकर किराएदार रेखा देवी को मुख्य गेट की चाबी सौंपकर गया था। शाम को पड़ोसियों से पता लगा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला है।
इस पर तुरंत घर पहुंचा। अलमारी के ताले टूटे हुए और सोने की एक तोला की चार चूड़ियां, साढ़े तीन तोला हार, 3 तोला मंगलसूत्र, डेढ़ तोला नाक का वेसर और 30 हजार रुपए नकद गायब थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से जेवरात और नकदी बरामद किए।


