PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बदमाश दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। घटना सेक्टर-11 में जैन मंदिर के पास की है। जब 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला माया देवी मंदिर के सामने रोड से पैदल बाहर जा रही थी। तभी एक बदमाश उनके सामने से आते हुए वापस उनके पीछे मुड़ा और उनका पीछा करने लगा। फिर गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली।
इतने में दूसरा बदमाश बाइक लेकर तैयार खड़ा था। जिस पर दोनों मौके से फरार हो गए। चेन खींचते समय महिला सड़क पर गिर गई। वह चिल्लाने लगी। तभी आसपास लोग आए। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे फरार हो गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे है। सूचना पर सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार आसपास अन्य सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।