PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-पहाड़ी पर लंबी घास होने से लेपर्ड के दिखने में मुश्किल हो रही है। वन विभाग की टीम पहाड़ी की चोटी पर बैठकर जंगल में निगरानी बनाए हुए है। इसके साथ ही मूवमेंट देखने के लिए 7 ट्रैप कैमरे लगाए गए है। इधर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें, बीते तीन महीने इस क्षेत्र में लेपर्ड एक महिला और बच्चे सहित 3 जनों को शिकार बना चुका है।
लकड़ी काटने गई महिला को बनाया था शिकार घटना तीन दिन पहले रविवार की है जब महिला रामली बाई पत्नी हरजीलाल अहारी निवासी मगवास लकड़ी काटने कीरट के जंगल में गई थी। जहां झाड़ियों में छिपे लेपर्ड ने उसे अपना शिकार बना लिया। सूचना पर वन विभाग और झाड़ोल थाना पुलिस पहुंची।
महिला को जंगल में तलाशने की कोशिश की तो एक जगह झाड़ियों में महिला का शव पडा हुआ मिला। जिसमें धड़ और सिर अलग-अलग पड़े हुए थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। ग्रामीण परिवार के एक सदस्य को नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़ गए थे। 5 घंटे समझाइश और आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।