
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर। उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर लूट करने वाली गैंग के एक शातिर आरोपी को पकड़ा है। आरोपी टाइगर बाबा-425 गैंग का सदस्य है और 10 से ज्यादा मारपीट कर लूटने वाली वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि आरोपी ललित उर्फ ललिया उर्फ लाला पिता देवीलाल कसौटा निवासी बाघपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 4 साल पहले उसके साथी प्रवीण सिंह उर्फ टाइगर पुत्र फतह सिंह, आर्यन पुत्र बाबूलाल, जीवन उर्फ जेडी पुत्र धनेश्वर और दिनेश कुमार पुत्र रमेश ने मिलकर ये गैंग बनाई थी, जिसका नाम टाइगर बाबा-425 रखा था। सोशल मीडिया पर इसके कई ग्रुप और अकाउंट्स बनाए थे।
जिस पर ये आपराधिक गतिविधियों से जुड़े फोटो-वीडियो पर भी अपलोड करते थे। इससे प्रभावित होकर कई युवा इनसे जुड़ रहे थे। गैंग का कोई सदस्य लूट का वारदात करता तो उस दिन ये सभी मिलकर साथ में पार्टी करते थे।
मौज-शोक और नशे के लिए सुनसान रास्तों पर राहगीरों को लूटते
आरोपी ने पूछताछ में बताया- गैंग के सदस्य महंगी जीवन शैली, मौज-शोक और नशे की पूर्ति के लिए सुनसान रास्तों पर राहगीरों को लूटते हैं। उन्हें हथियारों से डरा-धमकाकर उनसे नकदी, मोबाइल और दुपहिया वाहन तक लूट लेते हैं। पैसे नहीं देने पर उनके साथ मारपीट करते हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल आसपास के करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिनमें ललित उर्फ ललिया नाम के युवक की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
इसे डिटेन कर सख्ती से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने अपने साथी नितेश उर्फ कूका और अजीत खराड़ी के साथ मिलकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 10 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपी बाघपुरा थाने का स्थायी वारंटी है और इसके खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के 3 मामले दर्ज हैं।


