PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में 2 लेपर्ड को पकड़ने के बाद भी शिकार और मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। जिले में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग जगहों पर लेपर्ड ने दो लोगों को मार डाला।
गोगुंदा इलाके में बुधवार को 5 साल की बच्ची को लेपर्ड उठा ले गया। जंगल में बच्ची की कटी हुई हथेली मिली। उससे कुछ दूर आगे उसका शव पड़ा था। ग्रामीण कुछ कर पाते, इससे पहले ही झाड़ियों के बीच से लेपर्ड आया और शव उठा ले गया। करीब 17 घंटे बाद गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बच्ची की सिर कटी बॉडी मिली है।
गोगुंदा इलाके से करीब 30 किलोमीटर दूर झाड़ोल के सरणा फला में गुरुवार को बकरियों के लिए पत्ते लेने गए एक युवक को लेपर्ड ने मार डाला। पिछले 10 दिन में इस इलाके से 5 लोगों का लेपर्ड शिकार कर चुका है। हालांकि, ये तय नहीं है कि बच्ची और युवक का शिकार करने वाले लेपर्ड ने अन्य तीन लोगों को मारा है
नाले पर हाथ-पैर धोते समय उठा ले गया
लेपर्ड के शिकार की पहली घटना बुधवार शाम करीब सात बजे मजावद ग्राम पंचायत के कुडाऊ गांव की भील बस्ती में हुई। नाले के पास हाथ-पैर धो रही सूरज (5) पुत्री गमेर लाल गमेती पर लेपर्ड ने हमला कर दिया। आसपास खड़े बच्चों के चिल्लाने पर गांव वाले आए। वहां से सूरज को खोजने निकले। सूरज को ढूंढते हुए ग्रामीण जंगल के पास पहाड़ी इलाके में पहुंचे।
घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर बच्ची की कटी हथेली मिली। उससे थोड़ा आगे बढ़ने पर बच्ची का क्षत-विक्षत शव मिला। बच्ची के चेहरे और बाएं हाथ को लेपर्ड खा गया था। गांव वाले अभी आपस में बात ही कर रहे थे कि झाड़ियों के बीच से लेपर्ड आया और बच्ची का शव खींच ले गया।ग्रामीणों ने शोर मचाया, फिर भी उसने शव नहीं छोड़ा।
बकरियों के पत्ते लेने गया था, लेपर्ड ने मार डाला दूसरी घटना गोगुंदा इलाके से 30 किलोमीटर दूर झाड़ोल के सरणा फला में गुरुवार को हुई। बकरियों के लिए पत्ते लेने गए शंकर (50) पुत्र लिंबा खराड़ी को लेपर्ड ने हमला कर जान से मार डाला। ग्रामीणों को दोपहर करीब 3 बजे शंकर की बॉडी मिली।
इसके बाद ग्रामीण विरोध में उतर आए। वे लेपर्ड को पकड़ने सहित मुआवजे की मांग पर अड़ गए। डिप्टी एसपी महावीर सिंह शेखावत और एसडीएम हंसमुख कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस-प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाया। करीब दो घंटे बाद मुआवजा और लेपर्ड को जल्द पकड़ने के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने।