PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर में लेपर्ड ने एक और जान ले ली। लेपर्ड ने बुधवार दोपहर 3 बजे उदयपुर शहर से महज 5 किलोमीटर दूर बड़गांव के मदार में खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं पर हमला कर दिया। दोनों महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें नाव से अस्पताल लेकर गए। इनमें से एक महिला की शाम 7:30 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। लेपर्ड ने महिला के गले पर अटैक किया था।
राजस्थान के चर्चित कम उम्र के लगातार दो बार सरपंच बनने वाले व राज्यपाल से सम्मानित सरपंच वह पाली जिले के बाली कांग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा ने कहां की यह कैसा रेस्क्यू लेपर्ड द्वारा नितरोज पशुओं के शिकार करने व मानव जिंदगियों पर हमले करते का वीडियो वायरल होते हैं वही कल एक बछड़े को उठाकर ले जाते का वीडियो भी सामने आया था इतना होने के बाद रेस्क्यू टीम राजस्थान सरकार द्वारा कितनी गभीरता बरती जा रही है वह जनता के सामने सच दिखाई दे रहा है क्योंकि लेपर्ड जनता को दिख रहा है पर आपकी टीम को नहीं दिख रहा पाली जिले के कांग्रेस नेता जसवंत राज मेवाड़ा ने एक बार फिर राजस्थान सरकार से आदिवासियों के हित में लेपर्ड से आदिवासी लोगों को बचाने को लेकर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने का निर्देश देना चाहिए जिससे कि आदमखोर लेपर्ड 24 घंटे के भीतर क्षेत्र से बाहर हो सके सरकार की मनसा सदैव आमजन को बचाने के हित में रहती है परंतु आदिवासी उदयपुर क्षेत्र में लेपर्ड के आतंक से आदिवासी भाई बहनों को लेपर्ड का शिकार होने से बचाने के लिए सरकार को प्रभावी ढंग से कार्रवाई करनी होगी
उदयपुर में लेपर्ड की दहशत बनी हुई है। यहां लेपर्ड 38 दिन में 10 लोगों की जान ले चुका है। हाथीपोल थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया- बड़गांव के मदार गांव में लेपर्ड के हमले में घायल महिला मांगीबाई की उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।
गर्दन और हाथ पर गंभीर घाव हो गए थे
मदार में खेत में काम कर रहीं केशीबाई और मांगीबाई पर लेपर्ड ने हमला किया था। केशीबाई के बेटे गणेशराम ने लाठी से लेपर्ड को भगाया। हालांकि लेपर्ड ने दोनों महिलाओं को घायल कर दिया था।
गणेशराम ने बताया- दोपहर को मां केशीबाई और उनकी सहेली मांगीबाई खेत में सोयाबीन की फसल काट रही थीं। दोनों आपस में 25 फीट की दूरी पर थीं। इसी दौरान अचानक लेपर्ड ने हमला कर दिया। लेपर्ड ने पहले मांगीबाई की गर्दन पर हमला किया। इस दौरान मेरी मां चिल्लाई तो मैं तुरंत लाठी उठाकर दौड़ा। लेपर्ड ने मेरी मां के हाथ पर भी झपट्टा मारा था