
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आज दूसरे दिन भी उदयपुर में है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने आज फैक्ट्रियों पर जाकर जांच की। सबसे पहले मावली क्षेत्र में खेमली स्थित एक फैक्ट्री में कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम पहुंची।
वहां के प्रॉडक्शन को लेकर दस्तावेजों को खंगाला। उसके बाद वहां से सैंपल लिए। टीम के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी थे। मंत्री की टीम ने उमरड़ा क्षेत्र में अरावली फॉस्फेट लिमिटेड का निरीक्षण किया।
इससे पहले गुरुवार को मंत्री ने उदयपुर में करीब पांच फैक्ट्रियों पर जाकर जांच की थी। उन्होंने कहा था कि यहां पर SSP खाद में मिलावट की जानकारी मिली थी। ये लोग सल्फ्यूरिक एसिड की घटिया क्वालिटी डालते है। ये पत्थर गलते नहीं है और ये किसान के काम का नहीं रहता है। इसमें कंटेंट जितना होना चाहिए उतना नहीं मिला।
एक दिन पहले उन्होंने उमरड़ा क्षेत्र में पटेल फास्फोरस, रामा फास्फेट, प्रेम सखी, अदिशा-आईपीएल और खींचा फैक्ट्री में जांच की थी।


