
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की सवीना पुलिस ने एक किराना व्यापारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि आरोपी शैतान सिंह देवड़ा पिछले दो महीनों से फरार चल रहा था।
पुलिस से बचने के लिए अपना सिर मुंडवाकर लगातार ठिकाने बदल रहा था। सवीना थाने का यह हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर पहले से हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण और SC-ST एक्ट के कुल 12 मामले दर्ज हैं।
व्यापारी धनराज पटेल की शिकायत के अनुसार, 14 मार्च को आरोपी के साथियों ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी और अगले दिन आरोपी ने स्वयं दुकान पर जाकर व्यापारी और मकान मालिक को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


