PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर शहर सहित जिले भर में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। आजादी के उत्सव का जिला स्तरीय समारोह गांधी ग्राउण्ड में शुरू हुआ। जहां पर प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी तिरंगा झंडा फहराया। इसके बाद मंत्री खराड़ी ने परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद कार्यक्रम में राज्यपाल के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम में शहीद के परिवारजनों का भी सम्मान किया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 97 जनों का सम्मान किया।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सबकी तालियां बंटोरी। इस दौरान विविध रंगों की वेशभुषा में आए स्टूडेंट ने आजादी के इस उत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी सहित कई लोग शामिल होने पहुंचे हैं। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इससे पहले शहीदों के परिवारजनों का सम्मान किया गया। मरणोपरांत शौर्य चक्र प्राप्त शहीद मेजर मुस्तफा की मां फातेमा और पिता जकीउदीन बोहरा तथा शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी के पिता धर्मचंद नागोरी और माता सुशीला देवी, शहीद अर्चित वर्डिया की माता बीना वर्डिया, शहीद मोहनलाल तेजावत की पत्नी श्रीमती शंकर देवी तेजावत, स्वतंत्रता सेनानी कन्हैयालाल की पत्नी श्रीमती चांद कुंवर को शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही लोकतंत्र सेनानियों का भी अभिनंदन किया गया।
समारोह का मुख्य आकर्षण एनसीसी मुख्यालय उदयपुर के लाइनिंग अधिकारी एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली व शारीरिक शिक्षक ओपी यादव के निर्देशन तथा परेड कमाण्डर आरआई गुलाब सिंह के नेतृत्व में की गई परेड रही। राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों आदि की टुकड़ियों ने बैण्ड की धून पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया।
समारोह में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार, विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ आदि मौजूद रहे।