PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-टीचर बहा, खेत से लौट रही महिला पर बिजली गिरी उदयपुर में बीते दो दिन से हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मंगलवार सुबह जिले के गोदो का गुड़ा में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। ग्रामीण शंकर लाल गमेती ने बताया कि गांव में अनछी (30) पत्नी कालू सिंह राजपूत खेत से चारा लेकर घर लौट रही थी। तभी उस पर बिजली गिर गई।
जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो गई थी। वहीं, झाडोल में थोबावाड़ा नदी उफान पर आने से झाड़ोल-कंथारिया मार्ग बाधित हो गया। नदी के वैकल्पिक पुल को पार करते समय एक टीचर की बाइक स्लिप हो गई और वह बाइक सहित नदी में बह गया। ग्रामीणों ने शिक्षक को बाइक सहित सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
पार्वती नदी में नहाने गए दो युवक डूबे धौलपुर में पार्वती नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। घटनास्थल पर पहुंची कौलारी और मनियां थाना पुलिस ने रेस्क्यू टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया है। हादसा धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र स्थित सखवारा रपट पर मंगलवार को हुआ।